जरुरी जानकारी | भारत, यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता तेज करने पर सहमत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से संबंधित सभी मुद्दों पर आम राय तलाशकर समझौते से संबंधित बातचीत की प्रक्रिया तेज करने पर सहमति जताई है।
नयी दिल्ली, 16 मई भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से संबंधित सभी मुद्दों पर आम राय तलाशकर समझौते से संबंधित बातचीत की प्रक्रिया तेज करने पर सहमति जताई है।
वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय संघ के कार्यकारी निकाय यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष वाल्दिस दाम्ब्रोवस्की के साथ ब्रसेल्स में हुई मुलाकात के दौरान एफटीए वार्ता को तेज करने पर सहमति जताई गई।
यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त की भी जिम्मेदारी संभालने वाले दाम्ब्रोवस्की के साथ गोयल की इस मुलाकात में दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। यह बैठक भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्री-स्तरीय बैठक से इतर हुई।
भारत और यूरोपीय संघ आपसी व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुक्त व्यापार समझौते के लिए प्रयासरत हैं। इस सिलसिले में दोनों पक्षों के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी है।
मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने सभी मुद्दों पर सहमति तलाश कर मौजूदा एफटीए वार्ता को तेज करने की जरूरत पर बल दिया। इस दौरान एक-दूसरे को अपने बाजार तक सार्थक एवं संतुलित पहुंच देने समेत तमाम संवेदनशील मुद्दों पर गौर किया जिससे दोनों ही अर्थव्यवस्थाओं और उनके रोजगार को समर्थन मिल सके।’’
गोयल और दाम्ब्रोवस्की ने कार्यसमूह-तीन के हितधारकों की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की। यह समूह व्यापार, निवेश एवं जुझारू आपूर्ति शृंखलाओं पर केंद्रित है।
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)