अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया आरोप, कहा- भारत, चीन और रूस अपनी वायु गुणवत्ता का नहीं रखते ध्यान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत, चीन और रूस अपनी वायु गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखते जबकि अमेरिका रखता है. उन्होंने पेरिस समझौते को एकतरफा, ऊर्जा बर्बाद करने वाला बताते हुए कहा कि वह इस समझौते से अलग हो गए जो अमेरिका को एक गैर प्रतिस्पर्धी राष्ट्र बना देता. हम अपने वायु प्रदूषण पर ध्यान रखें.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया आरोप, कहा- भारत, चीन और रूस अपनी वायु गुणवत्ता का नहीं रखते ध्यान
डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: AFP)

वाशिंगटन, 30 जुलाई: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने आरोप लगाया कि भारत, चीन और रूस अपनी वायु गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखते जबकि अमेरिका रखता है. उन्होंने पेरिस समझौते को एकतरफा, ऊर्जा बर्बाद करने वाला बताते हुए कहा कि वह इस समझौते से अलग हो गए जो अमेरिका को एक गैर प्रतिस्पर्धी राष्ट्र बना देता. ट्रंप ने ऊर्जा पर अपने संबोधन में बुधवार को कहा कि इन दंडात्मक पाबंदियों को लागू करके और पाबंदियों से इतर वाशिंगटन के कट्टर-वामपंथी, सनकी डेमोक्रेट्स असंख्य अमेरिकी नौकरियों, कारखानों, उद्योगों को चीन तथा प्रदूषण फैला रहे अन्य देशों को भेज देते.

उन्होंने कहा, "वे चाहते हैं कि हम अपने वायु प्रदूषण पर ध्यान रखें लेकिन चीन इसका ध्यान नहीं रखता. सच कहूं तो भारत अपने वायु प्रदूषण पर ध्यान नहीं रखता. रूस अपने वायु प्रदूषण पर ध्यान नहीं रखता. लेकिन हम रखते हैं. जब तक मैं राष्ट्रपति रहूंगा तब तक हम हमेशा अमेरिका को पहले रखेंगे. यह बहुत ही सीधी-सी बात है." राष्ट्रपति ने कहा, "वर्षों तक हमने दूसरे देशों को पहले रखा और अब हम अमेरिका को पहले रखेंगे. जैसा कि हमने अपने देश में शहरों में देखा कि कट्टरपंथी डेमोक्रेट्स न केवल टेक्सास के तेल उद्योग को बर्बाद करना चाहते हैं बल्कि वे हमारे देश को बर्बाद करना चाहते हैं."

यह भी पढ़ें: अमेरिकी कांग्रेस समिति में महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासतों के प्रचार संबंधी विधेयक पारित

उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे कट्टरपंथी डेमोक्रेट्स किसी भी रूप में देश को प्यार नहीं करते. उन्होंने कहा कि वह एकतरफा, ऊर्जा बर्बाद करने वाले पेरिस जलवायु समझौते से अलग हो गए थे. उन्होंने कहा कि यह एक आपदा थी और अमेरिका को इसके लिए अरबों डॉलर का हर्जाना देना पड़ता. ट्रंप ने कहा, "पेरिस जलवायु समझौते से हम एक गैर प्रतिस्पर्धी देश बन जाते. हमने ओबामा प्रशासन की नौकरियों को कुचलने वाली ऊर्जा योजना को रद्द कर दिया."

उन्होंने कहा, "करीब 70 वर्षों में पहली बार हम ऊर्जा निर्यातक बने. अमेरिका अब तेल और प्राकृतिक गैस का नंबर एक उत्पादक है. भविष्य में इस स्थान को बनाए रखने के लिए मेरा प्रशासन आज एलान कर रहा है कि अमेरिका के तरलीकृत प्राकृतिक गैस के लिए निर्यात प्राधिकार पत्र को 2050 तक के लिए बढ़ाया जा सकता है."

दिसंबर 2018 में प्रकाशित ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करने वाला चौथा सबसे बड़ा देश है. 2017 में चार शीर्ष उत्सर्जक चीन (27 फीसदी), अमेरिका (15 फीसदी), यूरोपीय संघ (10 फीसदी) और भारत (सात फीसदी) थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Aaj Ka Mausam, 06 July 2025: कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, हिमाचल और महाराष्ट्र में 'रेड अलर्ट' जारी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 4 Stumps Scorecard: दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम लडखडाई, टीम इंडिया 7 जीत से विकेट दूर; यहां देखें चौथे दिन का स्कोरकार्ड

India U19 Beat England U19 4th Youth ODI Match Scorecard: चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 19 रनों से दी शिकस्त, सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें IND U-19 बनाम ENG U-19 का स्कोरकार्ड

Bangladesh Beat Sri Lanka 2nd ODI Match 2025 1st Inning Scorecard: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 16 रनों से हराया, सीरीज में की 1-1 की बराबरी, तनवीर इस्लाम ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें SL बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड

\