जरुरी जानकारी | भारत, ब्रिटेन अक्टूबर में कर सकते हैं प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अगले दौर की वार्ता

नयी दिल्ली, 17 सितंबर भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार (एफटीए) समझौते के लिए अगले दौर की बातचीत अक्टूबर में होने की उम्मीद है। इस बातचीत का मकसद लंबित मुद्दों को सुलझाना और वार्ता को अंतिम रूप देना है। मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि ब्रिटेन के अधिकारी अपने नए मंत्रियों को प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

दोनों पक्षों ने सचिव और मंत्री स्तर पर वार्ता की प्रगति का जायजा पहले ही ले लिया है।

बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ब्रिटेन में जानकारी देने का काम जारी है...वे अपने नए मंत्रियों को जानकारी दे रहे हैं और उसके आधार पर वार्ता शुरू होगी। हमें उम्मीद है कि अक्टूबर में वार्ता फिर से शुरू हो जाएगी।’’

उन्होंने यह भी कहा कि भारत सभी एफटीए पर प्रगति कर रहा है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो किसी के नियंत्रण में नहीं हैं।

प्रस्तावित एफटीए के लिए भारत-ब्रिटेन वार्ता जनवरी 2022 में शुरू हुई थी। दोनों देशों में आम चुनावों के कारण 14वें दौर की वार्ता रुक गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)