देश की खबरें | भारत, भूटान ने सीमा संबंधी कार्यों पर दो दिवसीय बैठक की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत और भूटान ने दोनों देशों के बीच सीमा पर क्षेत्रीय कार्य की समीक्षा की और सीमावर्ती क्षेत्रों में क्षमता निर्माण उपायों में सहयोग की संभावना पर चर्चा की।

नयी दिल्ली, सात मार्च भारत और भूटान ने दोनों देशों के बीच सीमा पर क्षेत्रीय कार्य की समीक्षा की और सीमावर्ती क्षेत्रों में क्षमता निर्माण उपायों में सहयोग की संभावना पर चर्चा की।

शुक्रवार को दिल्ली में संपन्न हुई दो दिवसीय बैठक में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

सीमा संबंधी कार्यों पर यह बैठक चीन द्वारा भूटान के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित करने के प्रयास किए जाने के बीच हुई।

चीन और भूटान भी अपने सीमा विवाद का शीघ्र समाधान चाहते हैं, जिसका भारत के सुरक्षा हितों पर प्रभाव पड़ सकता है।

नयी दिल्ली चीन-भूटान सीमा विवाद पर बातचीत पर कड़ी नजर रख रही है, क्योंकि इसका भारत के सुरक्षा हितों पर प्रभाव पड़ सकता है, विशेष रूप से डोकलाम क्षेत्र में।

विदेश मंत्रालय ने सीमा संबंधी कार्यों पर हुई बैठक के बारे में कहा, ‘‘भारत और भूटान के बीच मैत्री एवं सहयोग के अनूठे संबंध हैं, जो आपसी विश्वास, साझा मूल्यों और सभी स्तरों पर सर्वोच्च सद्भावना पर आधारित हैं।’’

वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व महासर्वेक्षक हितेश कुमार एस मकवाना ने किया, जबकि भूटानी पक्ष का नेतृत्व भूटान सरकार के अंतरराष्ट्रीय सीमा सचिव दाशो लेथो टी तांगबी ने किया।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक ‘‘सीमा-संबंधी क्षेत्रीय कार्य’’ से संबंधित मामलों की समीक्षा के लिए आयोजित की गई।

इसने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने सीमा संबंधी क्षेत्रीय मामलों पर संबंधित क्षेत्रीय सर्वेक्षण टीम और अन्य हितधारकों द्वारा पूरे किए गए कार्य पर संतोष व्यक्त किया।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने दोनों सरकारों की प्राथमिकताओं के अनुसार सर्वेक्षण और सीमा संबंधी कार्य से संबंधित तकनीकी एवं क्षमता निर्माण सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।’’

इसमें कहा गया कि बैठक ‘‘सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण’’ माहौल में हुई तथा यह द्विपक्षीय सहयोग के सभी क्षेत्रों में नियमित वार्ता की परंपरा के अनुरूप थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\