भारत ने कजाखस्तान को हराया, सेमीफाइनल में मुकाबला जॉर्जिया से
द्रोणवल्ली हरिका और मेरी अन गोम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिडे महिला विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारत को कजाखस्तान पर 1.5 . 0.5 से जीत दिलाई . पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद भारत ने दूसररा मैच 2.5 . 1.5 ये जीता .
सिटगेस (स्पेन), 1 अक्टूबर : द्रोणवल्ली हरिका और मेरी अन गोम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिडे महिला विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारत को कजाखस्तान पर 1.5 . 0.5 से जीत दिलाई . पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद भारत ने दूसररा मैच 2.5 . 1.5 ये जीता . दो मैचों के सेमीफाइनल में भारत का सामना शुक्रवार को जॉर्जिया से होगा जबकि रूस की टक्कर उक्रेन से होगी .
भारत की नंबर एक खिलाड़ी हरिका ने जानसाया अब्दुमलिक को हराया जबकि पहला मैच उन्होंने ड्रॉ खेला था . वहीं गोम्स ने गुलमिरा दौलेतोवा को 2.5 . 1.5 से मात दी . पहले दौर में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी . भक्ति कुलकर्णी की जगह खेल रही तानिया सचदेव को मेरूअर्ट कामालिदेवोवा ने मात दी . वहीं आर वैशाली ने दिनारा एस से ड्रॉ खेला . यह भी पढ़े : Delhi: नवरात्री-दुर्गा पूजा के लिए 15 अक्टूबर तक खुले सभी धार्मिक स्थल, DDMA ने आयोजकों और दिल्ली पुलिस को दिए ये निर्देश
पहले मैच में भक्ति को कामाललिदेवोवा ने हराया था जबकि गोम्स ने 85 चालों के मुकाबले में दौलेतोवा को हराया था .
दूसरे क्वार्टर फाइनल में रूस ने फिडे अमेरिका को 2 . 0 से और उक्रेन ने आर्मेनिया को 2 . 1 से हराया जबकि जॉर्जिया ने अजरबैजान को 2 . 0 से मात दी .