देश की खबरें | बरेली में दंडवत यात्रा में भक्तों से अभद्रता, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने पुलिस को मिली शिकायत के हवाले से बताया कि शनिवार की रात कुछ भक्त दण्डवत यात्रा लेकर खाटू श्याम मंदिर मनौना धाम जा रहे थे और जैसे ही भक्त देवी पुल पर पहुंचे तभी उन्हें पांच पुलिसकर्मियों ने रोक लिया।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने पुलिस को मिली शिकायत के हवाले से बताया कि शनिवार की रात कुछ भक्त दण्डवत यात्रा लेकर खाटू श्याम मंदिर मनौना धाम जा रहे थे और जैसे ही भक्त देवी पुल पर पहुंचे तभी उन्हें पांच पुलिसकर्मियों ने रोक लिया।

पुलिसकर्मियों ने लूट का आरोप लगाकर भक्तों से अभद्रता की और इसके बाद से ही हंगामा शुरू हो गया।

मामले की जानकारी होने पर रविवार की सुबह भारी संख्या में खाटू श्याम के भक्त आंवला पुलिस थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। भक्तों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने मामले को अपने स्तर से ही शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने विरोध जारी रखा, जिसके बाद उन्‍होंने एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी।

उन्‍होंने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा भक्तों से अभद्रता के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने उप निरीक्षक सत्येंद्र यादव और चार अन्‍य सिपाहियों को निलंबित कर दिया।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस के पास रात में देवी पुल पर लाठी डंडों से लैस बदमाशों के होने और लूटपाट करने की सूचना मिली थी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उन्हें दंडवत यात्रा करते भक्‍त मिले। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस और भक्तों के बीच में कहासुनी हो गई थी।

उन्‍होंने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार करने की बात सामने आई है, जिसके आधार पर एक उप निरीक्षक और चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\