जरुरी जानकारी | 1.27 लाख करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर चालू वित्त वर्ष में अब तक 1.27 लाख करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किये जा चुके हैं। वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुये कहा कि ये रिफंड व्यक्तियों और व्यवसायियों को जारी किये गये हैं।

पांडे ने कहा कि रिफंड जारी करने की यह प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित और पारदर्शी है। राजस्व विभाग इस प्रणाली की हर सप्ताह निगरानी करता है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission Latest Update: नॉनसेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सेंटर के एलटीसी कैश वाउचर योजना का लाभ उठा सकते हैं, यहां देखें पूरी डिटेल्स.

उन्होंने कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष में 1,27,000 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड व्यक्तियों और कारोबारियों के बैंक खातों में पहुंचाया जा चुका है। व्यवसाय जगत को परेशानी के इस दौर में नकदी उपलब्ध होती रहे यह सुनिश्चित करते हुये यह किया गया है।’’

आयकर विभाग ने एक अप्रैल से लेकर 27 अक्टूबर के बीच 39.14 लाख से अधिक करदाताओं को 1,26,909 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।

यह भी पढ़े | Gujarat by-polls 2020: गुजरात उपचुनाव लड़ने वाले 25 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति.

पांडे ने कहा इसमें से 34,532 करोड़ रुपये का रिफंड 37.22 लाख मामलों में व्यक्तिगत करदाताओं को जारी किया गया जबकि 92,376 करोड़ रुपये का रिफंड 1,92,409 कंपनी कर के मामलों में तहत जारी किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)