आयकर विभाग ने लुधियाना के दो रियल एस्टेट डेवलपरों पर छापे मारे, नकदी और आभूषण बरामद

आयकर विभाग ने करीब दो हफ्ते पहले पंजाब के लुधियाना के दो रियल एस्टेट डिवेलपर्स पर छापेमारी के बाद चार करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषण और नकदी बरामद की है.

इनकम टैक्स (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 27 नवंबर : आयकर विभाग ने करीब दो हफ्ते पहले पंजाब के लुधियाना के दो रियल एस्टेट डिवेलपर्स पर छापेमारी के बाद चार करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषण और नकदी बरामद की है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को बताया कि छापेमारी 16 नवंबर को दो समूहों के 40 परिसरों में की गई थी.

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि समूह के खिलाफ कार्रवाई के बाद संपत्तियों के लेन-देन पर बेहिसाबी नकदी की रसीद को लेकर सामने आई. यह भी पढ़ें : Omicron Variant: कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’, क्या हैं लक्षण- यहां पढ़ें डिटेल्स

उसने कहा, “कुछ संपत्तियों के लिए 'बिक्री के समझौते' (स्थानीय में बयाना के रूप में जाना जाता है) की प्रकृति के दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किए गए हैं.”

Share Now

\