देश की खबरें | उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में नए विद्यालय का उद्घाटन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में 131 कमरों वाले एक विद्यालय का उद्घाटन किया और कहा कि इससे इलाके में कक्षाओं में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी।

नयी दिल्ली, 14 नवंबर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में 131 कमरों वाले एक विद्यालय का उद्घाटन किया और कहा कि इससे इलाके में कक्षाओं में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी।

उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आतिशी ने कहा कि जब 2015 में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, तब लगभग 150 छात्र एक ही कक्षा में बैठते थे।

उन्होंने कहा, “इस नए विद्यालय के शुरू होने से क्षेत्र में कक्षाओं पर दबाव काफी कम हो जाएगा और अच्छे विद्यालय, गुणवत्तापूर्ण कक्षाओं और उत्कृष्ट शिक्षा तक हर बच्चे की पहुंच होगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुंदर नगरी, नंद नगरी, मंडोली और हर्ष विहार जैसे क्षेत्रों के लगभग 7,000 छात्र दो पालियों में स्कूल में पढ़ाई करेंगे।

उन्होंने कहा, “विद्यालय की इमारत में सात प्रयोगशालाएं, एक स्टाफ रूम, एक सभा कक्ष, एक बहुउद्देशीय हॉल और एक व्याख्यान थियेटर है। यहां तक कि निजी विद्यालय भी ऐसी सुविधाएं नहीं देते हैं।”

आतिशी ने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तर-पूर्वी दिल्ली सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है और केजरीवाल ने इस उत्कृष्ट विद्यालय को बनाने के लिए यहां से भू-माफियाओं को हटा दिया।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\