देश की खबरें | कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अभिभावक चाहते हैं कि बोर्ड बचे हुए विषयों की परीक्षा ना ले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्देनजर तमाम अभिभावकों का कहना है कि वे एक जुलाई से होने वाली सीबीएसई और सीआईसीएसई के बचे हुए विषयों की परीक्षाओं को लेकर चिंतित हैं। उनकी मांग है कि परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं और अभी तक हुई परीक्षाओं या स्कूलों में हुई परीक्षाओं के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएं।
नयी दिल्ली, 14 जून देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्देनजर तमाम अभिभावकों का कहना है कि वे एक जुलाई से होने वाली सीबीएसई और सीआईसीएसई के बचे हुए विषयों की परीक्षाओं को लेकर चिंतित हैं। उनकी मांग है कि परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं और अभी तक हुई परीक्षाओं या स्कूलों में हुई परीक्षाओं के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएं।
अभिभावकों ने ‘स्टूडेंट्स लाइव्स मैटर’ (छात्रों का जीवन मायने रखता है), ‘लाइव्स ओवर एग्जाम’ (परीक्षा से बढ़कर जीवन) और ‘कैंसल बोर्ड एग्जाम्स’ (बोर्ड परीक्षाएं रद्द करें) हैशटैग से ऑनलाइन अभियान शुरू किया है।
यह भी पढ़े | कोरोना के हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 514 मामले: 14 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
चार अभिभावकों ने तो उच्चतम न्यायालय को अर्जी देकर अनुरोध किया है कि कोविड-19 के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं। रविवार तक देश भर में कोरोना वायरस से 3.20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और इस संक्रमण से 9,000 से ज्यादा लोग की मौत हुई है।
एक अभिभावक निशांत अक्शर ने कहा, ‘‘हमारे बच्चों की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा? एक बच्चा या परीक्षक, जो कोरोना वायरस से संक्रमित है, लेकिन उसमें लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, पूरी कक्षा के बच्चों को संक्रमित कर सकता है। चार घंटे तक एक ही कमरे में रहने से संक्रमण का खतरा भी बहुत ज्यादा रहेगा।’’
दसवीं कक्षा के एक छात्र की मां रोहिणी भूमिहार का कहना है, ‘‘जरूरी साजो-सामान की कमी के अलावा, अगर हालात और खराब हो गए तो क्या होगा? बच्चे फिर से तैयारी करेंगे और अंतिम समय में परीक्षा (फिर से) रद्द हो जाएगी। हमारे बच्चों के दिमाग पर इसका क्या असर होगा?’’
यह देखते हुए कि हालात में सुधार की गुंजाइश कम है, पंजाब, तेलंगाना और तमिलनाडु ने इस वर्ष छात्रों की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)