देहरादून, 22 सितंबर : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने शुक्रवार को विधानसभा में नियमों का उल्लंघन करते हुए की गयी 228 नियुक्तियों को रद्द कर दिया है. उन्होंने विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यहां एक संवाददाता सम्मेलन में खंडूरी ने कहा कि निरस्त की गयी तदर्थ नियुक्तियों में वर्ष 2016 में हुई 150 भर्तियां , 2020 की छह और 2021 की 72 नियुक्तियां शामिल हैं.
खंडूरी ने बताया कि नियुक्तियों को रद्द करने का फैसला हाल में विधानसभा में की गई भर्तियों को लेकर उठे सवालों के बाद गठित तीन सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. यह भी पढ़ें : उप्र: दंगा-उपद्रव में किसी व्यक्ति की मौत या संपत्ति के नुकसान पर दोषी से वसूली जाएगी मुआवजे की रकम
डीके कोटिया विशेषज्ञ समिति ने विधानसभा अध्यक्ष को जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार देर रात सौंपी थी. खंडूरी ने कहा, ‘‘नियुक्तियों को निरस्त करने के अपने निर्णय के अनुमोदन के लिये मैं तत्काल राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज रही हूं.’’