ताजा खबरें | राजस्थान में भाजपा ने 14 व कांग्रेस ने आठ सीट जीतीं

जयपुर, चार जून राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा की 14 व कांग्रेस ने आठ सीट जीत ली हैं। निर्वाचन आयोग ने राज्य की सभी 25 लोकसभा सीट के परिणाम मंगलवार शाम को घोषित कर दिए।

आयोग के अनुसार, विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया’ के घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सीकर और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने नागौर सीट जीत ली है। इसी तरह बांसवाड़ा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) विजयी रही है।

भाजपा के विजयी उम्मीदवारों में बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, जयपुर से मंजू शर्मा,अलवर से भूपेंद्र यादव, अजमेर से भागीरथ चौधरी, पाली से पीपी चौधरी,जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, जालोर से लुंबाराम, उदयपुर से मन्नालाल रावत, चित्तौड़गढ़ से चंद्रप्रकाश जोशी, राजसमंद से महिमा कुमारी मेवाड़, भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल, कोटा से ओम बिरला तथा झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह शामिल हैं।

वहीं, कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों में गंगानगर से कुलदीप इंदौरा, चुरू से राहुल कस्वां, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, भरतपुर से संजना जाटव, करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव, दौसा से मुरारी लाल मीणा, टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा व बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल हैं।

‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम (माकपा) ने सीकर सीट जीती है। वहीं हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) नागौर सीट पर विजयी रहे। बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस समर्थित भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत जीत गए हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार जोधपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी करण सिंह उचियारड़ा को 1,15,677 मतों के अंतर से हराया। कांग्रेस के उचियारड़ा को 6,14,379 मत मिले जबकि शेखावत को 7,30,056 मत मिले।

भाजपा उम्मीदवार और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है। जोशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उदयलाल आंजना को 3,89,877 मतों के अंतर से हराया। आंजना को 4,98,325 मत मिले। जोशी को 8,88,202 मत हासिल हुए।

भाजपा उम्मीदवार और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, भूपेन्द्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के ललित यादव को 48,282 मतों के अंतर से हराया। ललित यादव को 5,83,710 मत तथा भूपेंद्र यादव को 6,31,992 वोट मिले।

भाजपा उम्मीदवार पीपी चौधरी ने पाली लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है। चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 2,45,351 मतों के अंतर से हराया। बेनीवाल को 5,12,038 मत मिले जबकि चौधरी को 7,57,389 मत मिले।

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार राव राजेन्द्र सिंह ने जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को 1615 मतों के अंतर से हराया। चोपड़ा को 6,16,262 मत व सिंह को 6,17,877 मत मिले।

बाड़मेर सीट पर कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने निर्दलीय रविंद्र भाटी को 1,18,176 मत से हराया। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर है। बेनीवाल को 7,04,676, भाटी को 5,86,500 व कैलाश चौधरी को 2,86,733 मत मिले।

विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन की घटक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट 42,225 मतों के अंतर से जीती। उन्होंने भाजपा की ज्योति मिर्धा को हराया जिन्हें 5,54,730 मत मिले। बेनीवाल को 5,96,955 मत मिले।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)