मध्य प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 2,560 हुई, 130 लोगों की जान गई

मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों मौत हुयी है। इनमें उज्जैन में तीन, इंदौर एवं खंडवा में दो—दो और भोपाल, रायसेन एवं खरगोन में एक—एक मौत शामिल है। इस अवधि में संक्रमण के 173 नये मामले सामने आये हैं।

जमात

भोपाल, 29 अप्रैल मध्य प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़ कर 130 हो गई तथा संक्रमितों की कुल संख्या 2,560 पर पहुंच गई।

मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों मौत हुयी है। इनमें उज्जैन में तीन, इंदौर एवं खंडवा में दो—दो और भोपाल, रायसेन एवं खरगोन में एक—एक मौत शामिल है। इस अवधि में संक्रमण के 173 नये मामले सामने आये हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1,969 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,918 की हालत स्थित है जबकि 51 मरीज गंभीर हैं। कुल 461 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वस्थ हुये मरीजों का प्रतिशत 18 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की महामारी से सबसे अधिक 65 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 23, भोपाल में 14, देवास एवं खरगोन में सात—सात, खंडवा में तीन, रायसेन, होशंगाबाद एवं मंदसौर में दो—दो और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार, एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।

प्रदेश के कुल 52 में से 31 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं।

प्रदेश में इंदौर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 104 नये मामले आये हैं, जबकि इसके बाद भोपाल में 25, खंडवा में 10, खरगोन में नौ, धार एवं जबलपुर में आठ—आठ, उज्जैन में चार, रायसेन में दो और होशंगाबाद, देवास एवं आगरमालवा में एक—एक नया मामला सामने आया है।

इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड—19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,476 हो गयी है, जबकि भोपाल में 483, उज्जैन में 127, जबलपुर में 78, खरगोन में 70, रायसेन में 47, धार में 48, खंडवा में 46, होशंगाबाद में 35, देवास में 24 एवं आगर मालवा में 12 हो गई है।

इनके अलावा बड़वानी में अब कोरोना वायरस से 24 लोग संक्रमित हैं, जबकि मुरैना, रतलाम एवं विदिशा में 13—13, मंदसौर में नौ, शाजापुर में छह, सागर और छिंदवाड़ा में पांच-पांच, श्योपुर एवं ग्वालियर में चार—चार, अलीराजपुर में तीन, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा एवं शहडोल में दो—दो और बैतूल, हरदा, डिंडोरी, बुरहानपुर एवं अशोकनगर में एक—एक कोरोना वायरस की बीमारी के चपेट में आया है। , दो मरीज अन्य राज्य के हैं।

कोरोना वायरस के घातक संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 664 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

ENG vs WI 4th T20I 2024 Scorecard: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड चौथे टी20 में 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 से की वापसी, शाई होप ने खेली धमाकेदार पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI 2024 Live Streaming In India: दूसरे वनडे में श्रीलंका को कांटे की टक्कर देने मैदान में उतरेगी न्यूजीलैंड, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

ISRO will Use SpaceX Rockets: स्पेसएक्स के रॉकेट से कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च करेगा इसरो, 4,700 किलोग्राम का होगा उपग्रह GSAT-N2

\