देश की खबरें | जोधपुर में लकड़ी कारोबारी ने राजनीति में सक्रिय अपनी पत्नी की पत्थर मारकर हत्या की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के जोधपुर के माता का थान क्षेत्र में 35 वर्ष के एक व्यक्ति को राजनीति में सक्रिय अपनी पत्नी की पत्थर से मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

जोधपुर, 22 जुलाई राजस्थान के जोधपुर के माता का थान क्षेत्र में 35 वर्ष के एक व्यक्ति को राजनीति में सक्रिय अपनी पत्नी की पत्थर से मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पीड़िता सुमन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष थीं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रमेश बेनीवाल नामक लकड़ी कारोबारी पूरी रात पत्नी के शव के साथ दरवाजा अंदर से बंद करके घर में बैठा रहा और शनिवार दोपहर को तभी बाहर आया जब पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के मुताबिक, बेनीवाल और उनकी पत्नी सुमन की शादी को 15 वर्ष हो गए थे और करीब एक साल पहले ही वे अपने मौजूदा घर में आए थे। दंपती के बीच अक्सर झगड़ा होता था, उनके बच्चे छात्रावास में रहते हैं ।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमृता दुहान ने बताया, ‘‘शुक्रवार रात को भी दंपती के बीच आधी रात को किसी बात पर बहस हुई और रमेश ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया।’’

बेनीवाल ने बाद में कबूल किया कि उसने ओसियां में अपने साले को फोन करके पत्नी की हत्या वाली बात बताई, जिसके बाद उसने जोधपुर में रिश्तेदारों को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि मौके पर रिश्तेदार पहुंचे लेकिन बेनीवाल ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। आख़िरकार जब पुलिस आई तो उसने दरवाजा खोल दिया ।

दुहन ने कहा, ‘‘वह अपनी पत्नी के शव के पास बैठा था। हमने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और सुमन की हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी बरामद कर लिया है ।"

पुलिस के अनुसार, रमेश लकड़ी का कारोबार करता था और 2-3 महीने में एक बार घर आता था, जबकि सुमन पहले एक पेट्रोल पंप पर काम करती थी और बाद में आरएलपी में शामिल हो गई।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया, पीड़िता का राजनीति में शामिल होना दंपती के बीच विवाद का कारण प्रतीत होता है, लेकिन जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\