जरुरी जानकारी | इंदौर में शक्कर में ग्राहकी में सुधार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. । स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को शक्कर में ग्राहकी शुक्रवार की तुलना में सुधार लिए रही।

इंदौर, 12 सितंबर । स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को शक्कर में ग्राहकी शुक्रवार की तुलना में सुधार लिए रही।

कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में 10 गाड़ी आवक हुई।

यह भी पढ़े | Himani Shivpuri Tests Positive For COVID-19: एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी हुई कोरोना संक्रमित.

शक्कर- खोपरा गोला

यह भी पढ़े | Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आव्हान, कहा- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.

शक्कर 3460 से 3510 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला 122 से 137 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2650 से 3550 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 125 से 130, हल्दी खड़ी निजामाबाद 90 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4600 से 6000, पैकिंग में 6000 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1080, मैदा 1120, रवा 1250, चना बेसन 3450 से 3500 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\