वैश्विक ऋणदाता ने पाकिस्तान सरकार द्वारा युवा ऋण योजना से संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए सहमत होने के बाद यह निर्णय किया है।
डॉन न्यूज के अनुसार पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तरीन ने बृहस्पतिवार को मीडिया को बताया कि सरकार ने अपने प्रस्तावित 1,600 अरब रुपये के कामयाब पाकिस्तान कार्यक्रम (केपीपी) पर आईमएफ़ की चिंताओं को दूर करेगी।
इसके साथ ही सरकार छह अरब डॉलर की विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) को आगे बढ़ाएगी, जो वर्तमान में रुकी हुई।
वित्त मंत्री ने बताया कि आईएमएफ 23 अगस्त को 650 अरब डॉलर के आवंटन में से 2.77 अरब डॉलर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के खाते में स्थानांतरित करेगा। आईएमएफ ने महामारी की स्थिति को देखते हुये वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के बीच अपने सभी सदस्यों के लिये 650 अरब डालर का आवंटन किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की इस सामान्य आवंटन में हिस्सेदारी 0.43 प्रतिशत की है और इस लिहाज से 2.77 अरब डॉलर हमारे खाते में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। यह मदद बिना किसी शर्त के की जायेगी। इससे हमारे भंडार में वृद्धि होगी और पाकिस्तानी रुपये पर लाभकारी प्रभाव पड़ेगा।’’
उन्होंने कहा कि यह अब सरकार तय करेगी कि इस धन का उपयोग कैसे किया जाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)