Navi Mumbai: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में कथित तौर पर अवैध कॉल सेंटर संचालित करने और इससे सरकार को पांच करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Mumbai (img: TWITTER)

ठाणे, 9 अगस्त : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में कथित तौर पर अवैध कॉल सेंटर संचालित करने और इससे सरकार को पांच करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने बृहस्पतिवार को रबाले में स्थित एक कॉल सेंटर पर छापा मारा और 70,000 रुपये मूल्य के 'सर्वर' जब्त किए.

उन्होंने बताया कि अवैध कॉल सेंटर संचालित करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. तीनों की पहचान पश्चिम बंगाल के शारदा विनोद कुमार, झारखंड के अमित कुमार और पिंकी रानी के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद सुरक्षित नहीं है आदिवासी: कांग्रेस

पुलिस के अनुसार, कॉल सेंटर, वेब वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अप्रैल से वीओआईपी और एसआईपी ट्रंक लाइनों का उपयोग करके अवैध तौर पर भारत में अंतरराष्ट्रीय कॉल कर रहा था. अधिकारी ने बताया कि इससे सरकार को करीब पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अधिकारी ने बताया कि कॉल सेंटर के इस अवैध संचालन से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता था और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\