Uttar Pradesh: हाथरस में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार अवैध असलहा बनाने वाली यह इकाई हाथरस जिले में सादाबाद क्षेत्र के पिपरामई गांव के बाहर एक झोपड़ी में स्थापित थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

हाथरस, नौ जुलाई: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार अवैध असलहा बनाने वाली यह इकाई हाथरस जिले में सादाबाद क्षेत्र के पिपरामई गांव के बाहर एक झोपड़ी में स्थापित थी. हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि अवैध इकाई से लगभग एक दर्जन आग्नेयास्त्र, कुछ अधूरे आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद जब्त किया गया.

उन्होंने बताया कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सादाबाद थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी के दौरान अवैध हथियार बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मौके से महेश सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसका आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ मथुरा में लूट तथा हत्या के मामले पहले से ही दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मेहनत लाई रंग, 16,523.83 करोड़ रुपए के निवेश से लगेंगी 1564 फैक्ट्रियां, रोजगार होंगे बंपर

जायसवाल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\