देश की खबरें | आईआईटी-गुवाहाटी ने बंकरों और रक्षा आश्रयों के निर्माण के लिए बांस के बने ‘कंपोजिट पैनल’ विकसित किये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के शोधकर्ताओं ने बांस के बने ‘कंपोजिट पैनल’ विकसित किये है जो बंकरों और रक्षा स्थलों के निर्माण में पारंपरिक लकड़ी, लोहे और अन्य धातुओं की जगह ले सकते हैं।
नयी दिल्ली, 13 अप्रैल गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के शोधकर्ताओं ने बांस के बने ‘कंपोजिट पैनल’ विकसित किये है जो बंकरों और रक्षा स्थलों के निर्माण में पारंपरिक लकड़ी, लोहे और अन्य धातुओं की जगह ले सकते हैं।
अधिकारियों के अनुसार, बांस मिश्रित पदार्थों में धातु घटकों के बराबर मुड़ने की ताकत होती है और ये बुलेटप्रूफ भी होते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शोधकर्ताओं द्वारा विकसित ‘कंपोजिट पैनल’ का परीक्षण भारतीय सेना द्वारा भी किया जा रहा है।
आईआईटी-गुवाहाटी की स्टार्ट-अप कंपनी ‘एडमेका कंपोजिट प्राइवेट लिमिटेड’ ने प्रयोगशाला स्तर पर बांस से बने मिश्रित घटकों का निर्माण कर उनके यांत्रिक गुणों का परीक्षण किया है।
उन्होंने बताया कि शोधकर्ताओं की टीम ने पहली बार बांस की पट्टियों और ‘एपॉक्सी’ रॉल का उपयोग कर ‘आई-सेक्शन बीम’ और ‘फ्लैट पैनल’ जैसे छह-फुट संरचनात्मक घटक विकसित किए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, “बेहतर मजबूती और वजन झेलने की क्षमता के कारण ग्लास फाइबर, कार्बन फाइबर का व्यापक रूप से ‘एयरोस्पेस’, सिविल और नौसेना क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है, लेकिन उनके उत्पादन व निपटान के दौरान महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियां होती हैं।”
आईआईटी-गुवाहाटी की प्रोफेसर पूनम कुमारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, “पेड़ों की कटाई पर बढ़ते प्रतिबंधों और हरित विकल्पों के लिए वैश्विक प्रयास के साथ आईआईटी-गुवाहाटी के शोधकर्ता बांस से बनी मिश्रित सामग्री को एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में तलाश रहे हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)