Delhi: अगर 48 घंटे में जल संकट का हल नहीं निकला तो डीजेबी अध्यक्ष के घर की आपूर्ति काट देंगे: BJP अध्यक्ष

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि अगर अगले 48 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी के गंभीर जल संकट का समाधान नहीं होता तो पार्टी की प्रदेश इकाई दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन के आवास की पानी की आपूर्ति रोक देगी.

Adesh Gupta ( Photo Credits : PTI)

नयी दिल्ली, 9 जुलाई : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने शुक्रवार को कहा कि अगर अगले 48 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी के गंभीर जल संकट का समाधान नहीं होता तो पार्टी की प्रदेश इकाई दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन के आवास की पानी की आपूर्ति रोक देगी. गुप्ता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार में टैंकर माफिया का राज चल रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी तत्कालीन कांग्रेस सरकार में सक्रिय टैंकर माफिया को रोकने का वादा करके दिल्ली की सत्ता में आई थी लेकिन अब वही माफिया केजरीवाल सरकार में राज कर रहा है. यह भी पढ़ें : Ayodhya: सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, 4 लोगों को बचाया गया, राहत-बचाव अभियान जारी

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार और उनके मंत्रियों को पानी की कमी का ऐहसास तभी होगा जब किसी मंत्री के घर की पानी की आपूर्ति काट दी जाएगी. गुप्ता ने दावा किया कि जल बोर्ड 800 करोड़ रुपये के लाभ में चल रहा था लेकिन अब दिवालिया होने के कगार पर है.

Share Now

\