देश की खबरें | नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो अप्रैल मध्य तक रोजाना वायरस के 6500 मामले आ सकते हैं सामने : मंत्री

बेंगलुरु, पांच अप्रैल कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि अगर कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो, केवल बेंगलुरु में इस माह के मध्य तक रोजाना 6500 तक नए मामले सामने आ सकते हैं।

सुधाकर ने साथ ही स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील भी की।

सुधाकर ने कहा, ‘‘ तकनीकी सलाहकार समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मई अंत तक...हमें चीजों को गंभीरता से लेना होगा और कोविड-19 से मिलकर निपटना होगा, बिना लोगों के सहयोग के सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती।’’

मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि लोगों की जिंदगी बचाना जरूरी है और सरकार इसको लेकर प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘ तकनीकी सलाहकार समिति के एक विशेषज्ञ ने कहा कि केवल बेंगलुरु में 20 अप्रैल तक हर दिन 6500 नए मामले सामने आ सकते हैं, अभी रोजाना 3500 मामले सामने आ रहे हैं।’’

‘पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ के प्रोफेसर एवं हेड लाइफकोर्स एपिडेमियोलॉजी डॉ. गिरधार ने कहा था कि बेंगलुरु में 20 अप्रैल तक रोजाना 6500 नए मामले सामने आ सकते हैं।

सुधाकर ने संकेत दिया कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री जल्द विपक्षी नेताओं की बैठक बुला सकते हैं।

सुधाकर ने बताया कि रविवार को कर्नाटक में कोविड-19 के 4553 नए मामले सामने आए थे, जिनमें से करीब 2700 मामले बेंगलुरु में सामने आए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)