PM-Kisan And Ayushman Bharat Yojana: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- यदि राज्य सरकार के जरिये धनराशि दी जाए तो पीएम-किसान और आयुष्मान भारत योजनाएं लागू करने को तैयार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा है कि यदि राज्य सरकार के माध्यम से धनराशि का भुगतान किया जाता है तो पश्चिम बंगाल में पीएम-किसान और आयुष्मान भारत योजनाओं को लागू किया जाएगा।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा है कि यदि राज्य सरकार के माध्यम से धनराशि का भुगतान किया जाता है तो पश्चिम बंगाल में पीएम-किसान और आयुष्मान भारत योजनाओं को लागू किया जाएगा.केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखे एक पत्र में बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए कृषक बंधु योजना शुरू की है।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हम पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ प्रदान करके खुश होंगे और केंद्र सरकार, राज्य सरकार के माध्यम से लाभार्थियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ राशि देने के लिए राज्य सरकार को आवश्यक निधि हस्तांतरित कर सकती है. पीएम-किसान योजना के तहत, केंद्र सरकार किसानों को तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये प्रदान कर रही है। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) माध्यम से राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है. यह भी पढ़े | Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सीमा के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखे एक अलग पत्र में, बनर्जी ने कहा कि स्वास्थ्य साथी योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया करा रही है. बनर्जी ने ये दोनों पत्र नौ सितम्बर को लिखे है और मंगलवार की शाम मीडिया को ये जारी किये गये है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)