ताजा खबरें | ‘दोनों लड़के’ जीते तो मिलकर ‘लूटेंगे’ और हारेंगे तो फिर टूटेंगेः योगी आदित्‍यनाथ

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार लल्‍लू सिंह के समर्थन में बाराबंकी जिले के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

योगी ने दावा किया, ''ये दोनों लड़के (राहुल-अखिलेश) झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ये जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारेंगे तो फिर टूटेंगे।''

योगी ने कहा कि उनके शासनकाल में राज्य का सर्वांगीण विकास हुआ है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना किसी सोच-विचार के सभी का विकास किया है।

सपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''रामद्रोही नाखुश हैं। वे कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है। वे रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे। इनके समय में जन्मभूमि पर आतंकी हमला होता था और आतंकियों पर दायर मुकदमे वापस लिए जाते थे।''

योगी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हुए कहा, ''मोदी का विरोध सिर्फ रामद्रोही और पाकिस्तान ही कर रहे हैं। राम भक्त ही राष्ट्रभक्त हैं और वे भारत के उत्थान के बारे में सोचते हैं।’’

उन्होंने कहा, ''वे (विपक्ष) कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मत बोलो-उसके पास एटम बम है...हमारे पास भी एटम बम है, हमारा एटम बम फ्रिज में रखने के लिए नहीं बना है।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)