कुलगाम में मुठभेड़ के बाद आईईडी बनाने का सामान, हल्की मशीन गन बरामद

श्रीनगर, 11 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और हल्की मशीन गन शनिवार को बरामद की।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के दम्हाल हांजीपुरा इलाके में नंदीमार्ग पर रातभर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाश अभियान चलाया। तलाश के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकवादी फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मकानों की घेराबंदी करने के तुरंत बाद मुठभेड़ हुई। ऐसा लगा कि शुरुआती गोलीबारी के बाद ही आतंकवादी भाग गए।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘एक मकान से एक पीआईकेए एलएमजी (राइफल) और आईईडी बनाने का सामान बरामद किया गया। अब आतंकवादियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्ते की मदद ली जा रही है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)