विदेश की खबरें | पाकिस्तान में आईईडी धमाका, दो पुलिस कर्मियों की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पेशावर, 20 अगस्त पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों को लक्षित कर किए गए हमले की नवीनतम घटना में एक पुलिस चौकी पर परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से किये ये धमके में दो पुलिसकर्मी मारे गए। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने बजौर जिले के डामा डोला तहसील की एक पुलिस चौकी के पास आईईडी विस्फोट किया, जिसमें मौके पर ही दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मारे गए पुलिस कर्मियों की पहचान हवलदार सैयद अहमद और सिपाही इनायतुर रहमान के तौर पर की गई है।

पुलिस ने बताया कि दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने इस धमाके की निंदा की है और मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने मामले में रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

इस सप्ताह की शुरुआत में भी पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की खैबर पख्तूनख्वा के ही टैंक जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)