जरुरी जानकारी | आइडीएफसी फर्स्ट बैंक संपर्क रहित डेबिट कार्ड आधारित भुगतान सुविधा शुरू करेगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बुधवार को कहा कि वह संपर्क रहित डेबिट कार्ड आधारित भुगतान सुविधा सेफ-पे अगले सप्ताह शुरू करेगा। इसके तहत 20,000 रुपये प्रतिदिन लेन-देन की अनुमति होगी।
नयी दिल्ली, 24 सितंबर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बुधवार को कहा कि वह संपर्क रहित डेबिट कार्ड आधारित भुगतान सुविधा सेफ-पे अगले सप्ताह शुरू करेगा। इसके तहत 20,000 रुपये प्रतिदिन लेन-देन की अनुमति होगी।
बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह एक ऐसी डिजिटल सुविधा पेश करने जा रहा है जिसमें ‘नियर फील्ड कम्युनिकेशन’ (एनएफएस) युक्त पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) टर्मिनल पर स्मार्ट फोन के जरिये भुगतान की सुविधा होगी। यानी केवल मोबाइल फोन को पीओएस मशीन के पास लेजाकर भुगतान किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग से जुड़ी इन बातों को शायद ही जानते होंगे आप.
इसमें भुगतान पूरी तरह से स्पर्श रहित, त्वरित और सुरक्षित होगा।
बैंक का दावा है कि एकीकृत मोबाइल बैंकिंग एप पर उपलबब्ध अपनी तरह की यह पहली सुविधा है।
यह भी पढ़े | Federal Bank का बंपर ऑफर, सिर्फ 1 रुपये देकर घर ले जाएं बाइक या स्कूटी- ऐसे मिलेगा फायदा.
निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट ने कहा कि इस सुविधा का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है और वीजा ने इसे प्रमाणित कर दिया है। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं के बैंक के मोबाइल एप पर अगले एक सप्ताह से उपलब्ध होगी।
सेफ-पे के तहत एक बार में संपर्क रहित भुगतान 2,000 रुपये तक किया जा सकता है। इसमें लेन-देन सीमा 20,000 रुपये प्रतिदिन है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)