ICC Board Meeting: भारत का वर्ल्ड कप 2021 के आयोजन की मेजबानी बरकरार, ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होगा विश्व कप

भारत ने शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2021 के मेजबानी के अधिकार बरकरार रखे जबकि आस्ट्रेलिया में इस साल स्थगित हुआ यह टूर्नामेंट अब 2022 में होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की ।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

दुबई: भारत (India) ने शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2021  (T20 world Cup 2021) के मेजबानी के अधिकार बरकरार रखे जबकि आस्ट्रेलिया (Australia)  में इस साल स्थगित हुआ यह टूर्नामेंट अब 2022 में होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की . आईसीसी (ICC) ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ आईसीसी आज इसकी पुष्टि करती है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण स्थगित हुआ टी20 विश्व कप 2020 अब 2022 में आस्ट्रेलिया में होगा.भारत में टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा.

आईसीसी ने यह भी कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा ,‘‘ अब आईसीसी टूर्नामेंटों के भविष्य को लेकर तस्वीर साफ हो गईहै जिससे सारे सदस्य देश स्थगित हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं. यह भी पढ़े : शोएब अख्तर ने कहा- घास खा लेंगे, लेकिन पाकिस्तानी सेना का बजट बढ़ाएंगे.

उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही होगा जबकि आस्ट्रेलिया में 2022 में टूर्नामेंट होगा . टी20 विश्व कप 2021 का प्रारूप 2020 की तरह होगा और जिन टीमों ने क्वालीफाई किया था, वे भारत में 2021 में खेलेंगी. आस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टूर्नामेंट के लिये नये सिरे से क्वालीफिकेशन होगा . आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया ,‘‘ बीसीसीआई कभी भी 2022 में टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर उत्सुक नहीं था क्योंकि 2023 में भारत में एक दिवसीय विश्व कप होना ही है.

महिला क्रिकेट को हालांकि बड़ा झटका लगा हैक्योंकि विश्व कप एक साल के लिये टल गया .साहनी ने कहा कि इस फैसले से सभी देशों को सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिये बेहतर अवसर मिलेगा. आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि जब दुनिया के कई देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं तो क्वालीफायर समय पर कराना संभव नहीं था. महिला विश्व कप स्थगित होने से मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी भारतीय दिग्गजों के भविष्य को लेकर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है जो 2021 में अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेलतीं .स्थगित विश्व कप का प्रारूप 2021 की तरह ही होगा .पांच टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं जो 2022 में खेलेंगी .इसके अलावा तीन टीमें क्वालीफिकेशन प्रक्रिया से आयेंगी जो अब 2021 में होगा .

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\