जम्मू-कश्मीर: वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने रामबन जिले के एक गांव में आग पर काबू पाने में की मदद, 12 मकान जलकर हुए खाक

जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के एक सुदूर गांव में मंगलवार को भीषण आग लगने से 12 आवासीय मकान जलकर खाक हो गए. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर ने आग पर काबू पाने के लिए कई उड़ानें भरीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जम्मू-कश्मीर: वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने रामबन जिले के एक गांव में आग पर काबू पाने में की मदद, 12 मकान जलकर हुए खाक
आग (Photo Credits: ANI)

बनिहाल: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में रामबन जिले के एक सुदूर गांव में मंगलवार को भीषण आग (Fire) लगने से 12 आवासीय मकान जलकर खाक हो गए. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर ने आग पर काबू पाने के लिए कई उड़ानें भरीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि बनिहाल अनुमंडल से 28 किलोमीटर दूर खारी के घनी आबादी वाले हिजवा गांव में पूर्वान्ह्र लगभग 11 बजे एक मकान में आग लग गई और कई अन्य मकानों तक फैल गई जिससे 36 से अधिक परिवार बेघर हो गए.

उन्होंने कहा कि आग तेजी से फैली क्योंकि मकान पास में स्थित हैं और ज्यादातर टिन की छत वाली लकड़ी से बने हैं. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्वयंसेवियों को आग बुझाने में मदद करने के लिए मौके पर सेना और पुलिस पहुंची. उन्होंने बताया कि बनिहाल शहर से दमकल गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बारामूला के नूरबाग इलाके में बीती रात लगी आग पर काबू, हादसे में 6 घायल, करीब 200 लोग हुए प्रभावित

उन्होंने बताया कि लगभग छह घंटे तक चले संयुक्त अभियान के बाद वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर के मिशन में शामिल होने के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कई उड़ानें भरीं और भीषण आग पर पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया. थाना प्रभारी नईम-उल-हक ने कहा कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है.


संबंधित खबरें

Helicopter Crash Live Video: मलेशिया में पुलिस हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 सैनिक घायल, हादसे का लाइव वीडियो वायरल

IAF फाइटर जेट क्रैश: पुराने पड़ चुके 'जगुआर' ने फिर ली 2 पायलटों की जान, भारत एकमात्र देश जो करता है इनका इस्तेमाल

IAF Fighter Jet Crash Video: राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, हादसे में 2 लोगों के हताहत होने की खबर

'ऑपरेशन सिंदूर' का हीरो! क्या है X-गार्ड? राफेल का वो AI हथियार, जिसने 'गायब' होकर पाकिस्तानी मिसाईलों को दिया चकमा

\