चंडीगढ़, 21 दिसंबर पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह सामने आने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी होगी अगर सौ कांग्रेसी भी पार्टी की विचारधारा का "प्रचार" करने के लिए इकट्ठा हों।
कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बठिंडा में पूर्व क्रिकेटर सिद्धू की 17 दिसंबर की रैली का जिक्र करते हुए बुधवार को उनसे "खुद का मंच" स्थापित करने के बजाय पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कहा था।
राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख सिद्धू ने बाजवा के बयान पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
सिद्धू ने बृहस्पतिवार को बिना किसी का नाम लिए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर इस आरोप का जवाब दिया।
उन्होंने लिखा, “मुझे बहुत खुशी होगी अगर कांग्रेस की विचारधारा, पंजाब के पुनरुद्धार के एजेंडे का प्रचार करने और वर्तमान सरकार को जन कल्याण के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए किसी गांव या शहर में सौ कांग्रेसी भी इकट्ठा हों।”
उन्होंने कहा, “इससे हमारी पार्टी मजबूत होगी क्योंकि अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने से जमीनी स्तर पर नेतृत्व का निर्माण होगा।”
उन्होंने कहा कि अनुशासन और एकता के तहत ही कांग्रेस यहां तक पहुंची है. और "इस दर्शन के साथ हम निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे।"
उन्होंने कहा, ''मैं सभी कांग्रेसियों से अनुशासन में रहने की अपील करता हूं, चाहे वह गांव का सरपंच हो या प्रदेश कांग्रेस प्रमुख हो।''
बठिंडा में सिद्धू की रैली करने के कुछ दिन बाद पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी देखी गई। राज्य इकाई का कोई भी वरिष्ठ नेता 17 दिसंबर की रैली का हिस्सा नहीं था।
इस रैली में सिद्धू ने 2022 के चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने में कथित रूप से "विफल" होने के लिए ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा था।
बाजवा ने सिद्धू की रैली के संबंध में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए मंगलवार को कहा, ''मैं सिद्धू साहब से बस यही अनुरोध करता हूं कि उन्हें थोड़ी परिपक्वता से काम लेना चाहिए। अगर इस 'जमात' (कांग्रेस पार्टी) ने आपको सम्मान दिया है, तो इसे पचा लीजिए। ऐसी हरकत मत कीजिए। जब आप पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे, तब आपने देखा कि आप (कांग्रेस) को 78 (2017 में सीटें) से 18 (2022 में सीटें) पर ले आए। अब वह और क्या चाहते हैं, उनसे पूछें।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)