देश की खबरें | मैं एक योद्धा की जीवनसाथी, हमेशा उनकी ताकत बनी रहूंगी : हेमंत सोरेन की पत्नी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बुधवार को अपनी शादी की 18वीं सालगिरह के मौके पर जोर देकर कहा कि वह एक योद्धा की जीवनसाथी है और हमेशा उनकी ताकत बनी रहेंगी।
रांची, सात फरवरी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बुधवार को अपनी शादी की 18वीं सालगिरह के मौके पर जोर देकर कहा कि वह एक योद्धा की जीवनसाथी है और हमेशा उनकी ताकत बनी रहेंगी।
उन्होंने कहा कि भले ही शादी की सालगिरह पर उनके पति परिवार के साथ न हो लेकिन वह भावुक नहीं होंगी क्योंकि हेमंत साजिश से बाहर निकलेंगे और एक विजेता के रूप में उभरेंगे।
कल्पना सोरेन ने 'एक्स' पर कहा, ''हेमंत जी ने झारखंड की पहचान और अस्तित्व की रक्षा के लिए सिर झुकाना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने खुद को समर्पित कर साजिश का मुकाबला करने का विकल्प चुना। आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है लेकिन हेमंत जी परिवार और बच्चों के साथ नहीं हैं। हमें विश्वास है कि वह इस साजिश से बाहर निकलेंगे और विजेता के रूप में उभरकर जल्द ही हमारे पास होंगे।''
उन्होंने कहा, ''मैं झारखंड के बहादुर योद्धा की जीवनसाथी हूं। मैं आज भावुक नहीं होऊंगी। हेमंत जी की तरह मैं भी मुश्किल परिस्थितियों में मुस्कुराऊंगी और उनके साहस व संघर्ष में शक्ति बनूंगी।''
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) गठबंधन के पांच जनवरी को बहुमत साबित करने और हेमंत सोरेन के झारखंड विधानसभा में जबरदस्त भाषण देने के बाद कल्पना ने 'एक्स' पर घोषणा की,‘‘अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।’’
पूर्व में मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही कल्पना सोरेन को शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन से विरोध का सामना करना पड़ा था। कल्पना ने कहा, ''मैंने लड़ाई लड़ी और मैं लड़ाई जारी रखूंगी। हम जीत गये और हम जीतेंगे।''
कल्पना ने पोस्ट में कहा, ''जब तक झारखंड के योद्धा (हेमंत सोरेन) केंद्र और भाजपा की साजिश को हराकर हमारे पास नहीं आते तब तक मैं उनकी जिम्मेदारी संभालूंगी। हमारे बहादुर योद्धाओं ने अन्याय और दबाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और अब फिर से समय आ गया है। आपका प्यार और आशीर्वाद बना रहना चाहिए।''
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो नीत गठबंधन सरकार ने सोमवार को 81 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास मत में आसान जीत हासिल की थी। विश्वास मत में चंपाई सरकार के पक्ष में 47 विधायकों ने और 29 विधायकों ने विरोध में मतदान किया था।
झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के विश्वास मत में जीत हासिल करने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी कल्पना सोरेन के साथ राहुल की एक तस्वीर साझा की थी।
विश्वास मत से पहले सदन को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा था, ''31 जनवरी भारत के इतिहास में एक काला अध्याय है। राजभवन के आदेश पर एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया...भाजपा नहीं चाहती कि एक आदिवासी मु्ख्यमंत्री झारखंड में पांच वर्ष पूरे करे, उन्होंने अपने खुद के शासनकाल में ऐसा नहीं होने दिया।''
उन्होंने कहा, ''हालांकि, मैं अभी आंसू नहीं बहाऊंगा। मैं सामंती ताकतों को उचित समय पर करारा जवाब दूंगा।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)