खेल की खबरें | मैं बहुत नर्वस था : पडीक्कल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के भावी स्टार माने जा रहे देवदत्त पडीक्कल ने आईपीएल में शानदार पदार्पण करते हुए अर्धशतक जमाया लेकिन केरल के इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि अंतिम एकादश में जगह मिलने के बाद वह काफी नर्वस थे ।
दुबई, 22 सितंबर भारत के भावी स्टार माने जा रहे देवदत्त पडीक्कल ने आईपीएल में शानदार पदार्पण करते हुए अर्धशतक जमाया लेकिन केरल के इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि अंतिम एकादश में जगह मिलने के बाद वह काफी नर्वस थे ।
बीस वर्ष के पडीक्कल ने 42 गेंद में 56 रन बनाये जिसकी मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट पर 163 रन जोड़े ।
यह भी पढ़े | RR vs CSK IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा कड़ा मुकाबला, ये है टीम कॉम्बनेशन.
पडीक्कल ने मैच के बाद युजवेंद्र चहल से बातचीत में कहा ,‘‘ जब मेरे पदार्पण की खबर मिली तो मैं काफी नर्वस हो गया । लेकिन बल्लेबाजी के लिये उतरने पर कुछ गेंद खेलने के बाद स्वाभाविक हो गया था ।’’
उन्होंने कहा कि आरसीबी और भारत के कप्तान विराट कोहली से उन्होंने बहुत कुछ सीखा ।
यह भी पढ़े | RCB vs SRH, IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हराया.
उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले एक महीने से हम अभ्यास कर रहे हैं और मैने विराट भैया से बहुत कुछ सीखा । मैं उनसे सवाल पूछता रहता हूं । आज भी जब मैं फिंच के साथ खेल रहा था तो उन्होंने मुझ पर काफी भरोसा जताया ।’’
चहल ने अपने आखिरी और पारी के 16वें ओवर के बारे में कहा कि वह आक्रामक गेंद डालना चाहते थे जबकि रक्षात्मक फील्ड लगाई गई थी ।
उन्होंने कहा ,‘‘ वह अहम ओवर था । मुझे लगा कि इस पर रन पड़ेंगे लेकिन यह भी लगा कि यह ओवर टीम के पक्ष में जा सकता है । मैं विकेट लेना चाहता था जबकि फील्ड रक्षात्मक थी । विराट भैया से आक्रामक गेंदबाजी के बारे में ही बात की ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ पहली गेंद लेग स्टम्प पर थी जिसे मारना मुश्किल था । विजय शंकर के आने पर एबी और विराट ने कहा कि गुगली डालो । हमें पता था कि सही जगह पर गिरने पर नया बल्लेबाज इसे भांप नहीं सकेगा ।’’
चहल ने कहा कि कोरोना वायरस ब्रेक के कारण लंबे समय बाद खेलने की वजह से वह भी काफी नर्वस थे लेकिन नेट पर किया गया कड़ा अभ्यास काफी काम आया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)