देश की खबरें | मैंने नैतिकता के आधार पर पीपलोदी हादसे की जिम्मेदारी ली: शिक्षा मंत्री दिलावर

जयपुर, 26 जुलाई राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर पीपलोदी हादसे की जिम्मेदारी ली है।

उन्होंने कहा कि हादसे की विस्तृत जांच करवाई जा रही है और उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने शनिवार को भरतपुर और डीग का दौरा किया।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, “मैंने नैतिकता के आधार पर हादसे की जिम्मेदारी ली क्योंकि जब शिक्षा विभाग में कोई अच्छा काम होता है तो मैं जिम्मेदारी लेता हूं और जब कोई हादसा हुआ है, तो उसकी जिम्मेदारी भी मेरी होती है।”

दिलावर ने कहा, “हम प्रकरण की विस्तृत जांच करवा रहे हैं और विस्तृत जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करेंगे।”

मंत्री ने कहा कि हमने जर्जर स्कूल भवनों की सूची मांगी थी लेकिन इसमें हादसे वाले स्कूल का नाम नहीं था।

मंत्री ने बताया कि पिछले साल स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 82 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जबकि इस साल यह राशि दोगुनी करके 175 करोड़ रुपये कर दी गई है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि अब असुरक्षित इमारतों की मरम्मत के काम में तेजी लाई जाएगी और उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)