मुझे और गोल करने चाहिए थे : रूनी

रूनी ने 1966 के विश्व कप विजेता बॉबी चार्लटन का रिकार्ड तोड़ा। इंग्लैंड की तरफ से भी उन्होंने 120 मैचों में 53 गोल करके चार्लटन को पीछे छोड़ा था।

एवर्टन के की तरफ खेलते हुए किशोरावस्था में ही दुनिया भर के फुटबाल प्रेमियों का ध्यान खींचने वाले रूनी 2004 में यूनाईटेड से जुड़े और इंग्लिश प्रीमियर लीग की इस टीम की तरफ से 13 साल के करियर में उन्होंने 559 मैचों में 253 गोल किये।

रूनी ने 1966 के विश्व कप विजेता बॉबी चार्लटन का रिकार्ड तोड़ा। इंग्लैंड की तरफ से भी उन्होंने 120 मैचों में 53 गोल करके चार्लटन को पीछे छोड़ा था।

इस शानदार रिकार्ड के बावजूद रूनी ने संडे टाइम्स के अपने कॉलम में लिखा है, ‘‘मैं ईमानदारी से हूं और इससे हो सकता है कि आपको हैरानी हो, लेकिन मैं नैसर्गिक गोल स्कोरर नहीं हूं। ’’

यह 34 वर्षीय पूर्व फुटबालर अब डर्बी काउंटी का खिलाड़ी और कोच है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी गैरी लिनेकर या रूड वान नेस्टलरूइ नहीं रहा। मैंने खुद को कभी इस तरह से नहीं देखा। मैंने मैनचेस्टर यूनाईटेड और इंग्लैंड की तरफ से गोल करने का रिकार्ड बनाया लेकिन नौ नंबर की जर्सी पहनने वाले मुझसे भी बेहतर खिलाड़ी हुए हैं। ’’

रूनी ने कहा, ‘‘अगर मैं नैसर्गिक स्कोरर नहीं था तो फिर रिकार्ड कैसे तोड़ पाया। इसका जवाब है समय। मैं 13 साल तक यूनाईटेड और 15 साल इंग्लैंड की तरफ से खेला। मेरे पास इन रिकार्ड को बनाने के लिये समय था। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो सोचता हूं कि मुझे इससे अधिक गोल करने चाहिए थे। ’’

रूनी का मानना है कि इंग्लैंड की तरफ से उनका रिकार्ड हैरी केन तोड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इसमें ज्यादा समय लगेगा जब हैरी केन इंग्लैंड की तरफ से बनाया गया मेरा रिकार्ड तोड़े देगा और यह मेरे लिये गौरवशाली क्षण होगा। बॉबी चार्लटन ने 50 साल (अपना रिकार्ड टूटने के लिये) तक इंतजार किया। उम्मीद है कि मैं इतना लंबा इंतजार नहीं करूंगा। ’’

रूनी ने कहा कि यूनाईटेड की तरफ से उनका रिकार्ड लंबे समय तक बने रह सकता है क्योंकि खिलाड़ी एक ही क्लब में ज्यादा समय नहीं बताते।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर लियोनेल मेस्सी या क्रिस्टियानो रोल्ड ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर यूनाईटेड) आ जाएं तो हो सकता है कि वे तीन या चार साल में मेरा रिकार्ड तोड़ दें। ’’

एएफपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\