खेल की खबरें | आईलीग: रीयल कश्मीर ने दिल्ली एफसी को 2-1 से हराया, चर्चिल ने पहली जीत दर्ज की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. रीयल कश्मीर एफसी ने बुधवार को यहां आईलीग फुटबॉल मैच में दिल्ली एफसी को 2-1 से हराया जो टीम की घरेलू मैदान पर तीन मैच में दूसरी जीत है।
श्रीनगर, चार दिसंबर रीयल कश्मीर एफसी ने बुधवार को यहां आईलीग फुटबॉल मैच में दिल्ली एफसी को 2-1 से हराया जो टीम की घरेलू मैदान पर तीन मैच में दूसरी जीत है।
रीयल कश्मीर की ओर से टीआरसी फुटबॉल टर्फ मैदान पर बोबा अमिनोउ (72वें मिनट) और लालरमदिनसांगा राल्टे (84वें मिनट) ने गोल दागे।
दिल्ली की टीम के लिए एकमात्र गोल स्टीफन समीर बिनोंग ने 89वें मिनट में किया।
रीयाल कश्मीर ने मौजूदा सत्र में अब तक अपने तीनों मुकाबले अपने घरेलू मैदान पर खेले हैं और उसके तीन मैच में सात अंक हैं।
दिल्ली की टीम को दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसका सिर्फ एक अंक है।
बेंगलुरू में खेले गए दिन के एक अन्य मैच में चर्चिल ब्रदर्स ने एससी बेंगलुरू को 3-1 से हराकर पहली जीत दर्ज की।
एससी बेंगलुरू की टीम अंतिम स्थान पर चल रही है। उसने अब तक अपने सभी मुकाबले गंवाए हैं। वह एकमात्र टीम है जो मौजूदा सत्र में अब तक अंक नहीं जुटा पाई है।
स्पेन के जोर्डन लामेला (12वें मिनट) ने निचली लीग से आईलीग में आए एससी बेंगलुरू को शुरुआती बढ़त दिलाई लेकिन चर्चिल ने कोलंबिया के सबेस्टियन गुटेरेस (25वें मिनट), सेनेगल के मिडफील्डर पापे अलासाने गसामा (38वें मिनट) और वेडे लेकाय (81वें मिनट) के गोल की मदद से आसान जीत दर्ज की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)