Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लगातार संपर्क में हूं; अमित शाह
(Photo Credits Twitter)

नयी दिल्ली, 29 जनवरी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर बुधवार को दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं. मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार तड़के पवित्र स्नान करने बड़ी संख्या में पहुंचे तीर्थयात्रियों के बीच भगदड़ मचने से कई लोग हताहत हुए.

अमित शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूं. इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें. घायलों का अस्पतालों में उपचार हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं.’’ यह भी पढ़ें : शराब भठ्ठी विवाद: यूडीएफ ने कैबिनेट नोट जारी किया, सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप दोहराए

उत्तर प्रदेश सरकार ने भगदड़ में मरने वालों की संख्या के बारे में बिल्कुल चुप्पी साध रखी है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ‘हादसे’ को ‘अत्यंत दुखद’ करार दिया और इसमें अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.