प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद के लिए मैं उनकी आभारी हूं : राजग की सबसे युवा उम्मीदवार शांभवी चौधरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजग की ‘‘सबसे युवा उम्मीदवार’’ के रूप में प्रशंसा पाने वाली 25 वर्षीय शांभवी चौधरी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Credit - ANI

पटना, 5 मई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजग की ‘‘सबसे युवा उम्मीदवार’’ के रूप में प्रशंसा पाने वाली 25 वर्षीय शांभवी चौधरी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

तीसरी पीढ़ी की नेता चौधरी बिहार की समस्तीपुर सीट से चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर मैदान में हैं. यह भी पढ़ें : गाजीपुर लैंडफिल अग्निकांड मामले में एनजीटी ने सीपीसीबी, एमसीडी और अन्य से जवाब मांगा

चौधरी ने फोन पर ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘शनिवार को दरभंगा की रैली में प्रधानमंत्री से मिले ‘आशीर्वाद’ से मैं अभिभूत हूं. यह उनके मन में दलितों, विशेषकर महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है... इससे मुझे बड़ी जिम्मेदारी का भी एहसास होता है.’’

Share Now

\