देश की खबरें | ‘सीबीआई के बाद मैं ईडी की उम्मीद कर रहा हूं’: तेजस्वी ने माता-पिता के खिलाफ नए आरोप पत्र पर कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लालू प्रसाद और राबड़ी देवी का नाम केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) के नए आरोपपत्र में आने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को इस घटनाक्रम को भाजपा के राज्य में सत्ता गंवाने से जोड़ा और कहा कि संस्थानों के दुरुपयोग को जारी रखते हुए हमारे पीछे सीबीआई को लगा दिया गया है।
पटना, आठ अक्टूबर लालू प्रसाद और राबड़ी देवी का नाम केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) के नए आरोपपत्र में आने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को इस घटनाक्रम को भाजपा के राज्य में सत्ता गंवाने से जोड़ा और कहा कि संस्थानों के दुरुपयोग को जारी रखते हुए हमारे पीछे सीबीआई को लगा दिया गया है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उत्तराधिकारी ने कहा कि सीबीआई के बाद उन्हें उम्मीद है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई भी होगी।
गौरतलब है कि तेजस्वी ने इससे पहले तंज कसते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों को उनके आवास पर अपने कार्यालय खोलने के लिए कहा था।
राजद अध्यक्ष प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ नए आरोप पत्र के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा बिहार में सत्ता खो चुकी है, जाहिर तौर पर हमारे साथ एक समस्या है। वह यह भी जानती है कि उसके पास महागठबंधन के खिलाफ कोई मौका नहीं है। इसलिए, संस्थानों के दुरुपयोग की अपनी रणनीति को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने सीबीआई को पीछे लगा दिया है।’’
सीबीआई ने रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कथित रूप से जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
आईआरसीटीसी के होटल के लिए जमीन मामले में आरोपी के तौर पर नामजद युवा नेता ने कहा, ‘‘मैं अब सीबीआई की कार्रवाई को ज्यादा महत्व नहीं देता। हालांकि मैं यह जोड़ना चाहता हूं कि जल्द ही ईडी को हमारे पास भेजा जाएगा।’’
गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, ‘‘हम सहयोगियों के साथ चर्चा करेंगे और तय करेंगे कि कौन सी पार्टी संबंधित सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि महागठबंधन उपचुनावों में जीत हासिल करेगा।’’ गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव क्रमशः मौजूदा भाजपा विधायक के निधन और मौजूदा राजद विधायक की अयोग्यता के कारण आवश्यक हो गए हैं।
सात दलीय गठबंधन में राजद सबसे ज्यादा सीटों वाला दल है और गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद (यू), कांग्रेस और तीन वाम दल शामिल हैं।
राजद नेता से उन अटकलों के बारे में भी पूछा गया था कि क्या सुधाकर सिंह के राज्य मंत्रिमंडल से अचानक बाहर निकाले जाने के कारण उनके पिता जगदानंद सिंह ने पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख का पद छोड़ दिया है। सुधाकर सिंह की मुखरता अक्सर सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बनती रही है।
यादव सोमवार को होने वाली राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए अगले कुछ दिन दिल्ली में बिताने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि जगदानंद सिंह नाराज हैं।’’ एक दिन बाद होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद को औपचारिक रूप से एक और कार्यकाल के लिए पार्टी अध्यक्ष पद के लिए फिर से निर्वाचित घोषित किया जाएगा।
हालांकि, यह पूछे जाने पर कि क्या जगदानंद सिंह बैठक में मौजूद रहेंगे, इस पर यादव ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा, ‘‘यह उन्हें तय करना है कि वह बैठक में शामिल होंगे या नहीं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)