देश की खबरें | मैं प्रतिज्ञारत अंग दानकर्ता हूं : अमिताभ बच्चन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महानयक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने अंग दान करने की प्रतिज्ञा ली है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 30 सितंबर महानयक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने अंग दान करने की प्रतिज्ञा ली है।

बच्चन (77 वर्षीय) ने इंस्टाग्राम पर अपने कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट की तस्वीर इस भावना को प्रदर्शित करने वाले हरे रंग के फीते के साथ पोस्ट की।

यह भी पढ़े | Coronavirus Updates in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमित अब संख्या 1.82 लाख, अब तक 904 मौतें.

अभिनेता ने तस्वीर के कैप्शन में लिख, ‘‘ हरे रंग का फीता पहनना विशेष है। मैं प्रतिज्ञारत अंग दानकर्ता हूं, जो दूसरे को जीवन देने से जुड़ा है।’’

इससे पहले फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ के अभिनेता ने ट्वीट कर बताया कि मास्क सहित एहतियाती उपायों के साथ शूटिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर, केस की जांच CBI या SIT से कराने की मांग.

उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘चले हम भैया, काम पे,

पहने पैंगोलिन मास्क,पंद्रह घंटे, काम है करना,यही है अपना टास्क।’’

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने कोविड-19 से ठीक होने के बाद उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग दोबारा शुरू की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\