Russia Ukraine War: यूक्रेन के बुचा शहर में मिले सैकड़ों शव, अधिकारियों ने रूस पर लगाए नरसंहार के आरोप

यूक्रेन के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र से लौटने से पहले सेना ने युद्ध अपराधों को अंजाम दिया है और वह अपने ‘‘पीछे एक भयावह मंजर छोड़ गए हैं.’’ यूक्रेन के शहर बुचा से इन शवों की तस्वीरें सामने आने के बाद यूरोपीय नेताओं ने अत्याचार की निंदा की और रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया.

यूक्रेन-रूस युद्ध (Photo Credits: Twitter)

यूक्रेन के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र से लौटने से पहले सेना ने युद्ध अपराधों को अंजाम दिया है और वह अपने ‘‘पीछे एक भयावह मंजर छोड़ गए हैं.’’ यूक्रेन के शहर बुचा से इन शवों की तस्वीरें सामने आने के बाद यूरोपीय नेताओं ने अत्याचार की निंदा की और रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया. जर्मनी की रक्षा मंत्री क्रिसटीन लैम्ब्रेक्ट ने यूरोपीय संघ से रूसी गैस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने का आग्रह किया है. ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों ने राजधानी के उत्तर-पश्चिम में बुचा के आसपास विभिन्न स्थानों पर कम से कम 21 लोगों के शव देखे. नौ लोगों के शव एक-साथ देखे, सभी के कपड़ों से उनके असैन्य नागरिक होने का पता चल रहा था. शव ऐसी जगह पड़े थे, जिसके बारे में निवासियों का कहना है कि रूसी सैनिकों ने इसे अपना अड्डा बना रखा था. इनमें से कम से कम दो के हाथ बंधे थे, एक शव पर सिर में गोली लगने और दूसरे के पांव में गोली लगने के निशान थे.

यूक्रेनी अधिकारियों ने हत्याओं के लिए पूरी तरह से रूसी सैनिकों को जिम्मेदार ठहराया है और राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की ने इसे नरसंहार का सबूत बताया. वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने उपनगरीय सड़कों पर पड़े शवों को ‘‘ एक भयावह मंजर बताया. ’’ उन्होंने दावा किया कि मारे जाने से पहले कुछ महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया था और उसके बाद रूसियों ने उनके शवों को जला दिया. वहीं, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, ‘‘ रूसी सेना के युद्ध अपराधों को पृथ्वी पर इस तरह की बुराई का अंतिम मंजर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का समय आ गया है.’’ यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: यूक्रेनी सैनिकों ने कई इलाकों पर फिर से कब्जा किया, रूसी सैनिकों पर बमबारी की- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सरकार यूक्रेन में रूसी सेना द्वारा किए गए हर अपराध की जांच के लिए एक विशेष न्याय तंत्र बनाने के लिए कदम उठाएगी. इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शवों की तस्वीरें और वीडियो ‘‘का प्रबंध कीव शासन ने पश्चिमी मीडिया के लिए किया है.’’ बयान में कहा गया कि इस बात पर ध्यान दें कि बुचा के महापौर ने वहां से निकले रूसी सैनिकों द्वारा किसी हिंसा या उत्पीड़न का जिक्र नहीं किया है. मंत्रालय ने कहा कि बुचा में ‘‘एक भी नागरिक’’ को रूसी सेना द्वारा किसी भी हिंसक कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ा.

Share Now

संबंधित खबरें

India Women Beat West Indies Women, 3rd ODI Match Highlights: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त, दीप्ति शर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच की पूरी हाइलाइट्स

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के लिए अलग स्मारक स्थल की मांग, कांग्रेस का केंद्र से अनुरोध

जब जेल में था मेरे बच्चों की ट्यूशन फीस भरने की पेशकश की थी... 'गुड बाय, मेरे मित्र, मेरे भाई' मलेशिया के पीएम मनमोहन सिंह को किया याद

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 301 रनों पर सिमटी, 90 रन की बनाई बढ़त, एडेन मार्कराम और कॉर्बिन बॉश ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का स्कोरकार्ड

\