खेल की खबरें | यूरोप के फुटबॉल क्लबों की कमाई में भारी गिरावट

यूरोपीय क्लब एसोसिएशन (ईसीए) द्वारा मंगलवार को जारी एक अध्ययन के अनुसार 55 देशों के क्लबों को इस साल 1.6 बिलियन यूरो (लगभग 1.35 खरब रुपये) और आगामी 2020-21 सत्र में 2.4 बिलियन यूरो (लगभग 2.02 खरब रूपये) का नुकसान उठाना होगा।

इस विश्लेषण से संभावित हस्तांतरण से होने वाले लाभ को बाहर रखा गया।

यह भी पढ़े | MS Dhoni Birthday Messages: 39 साल के हुए कैप्टेन कूल, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग सहित इन क्रिकेटरों ने दी बधाई.

ईसीए के मुख्य कार्यकारी चार्ली मार्शल ने कहा, ‘‘ अध्ययन के परिणाम बताते है कि यूरोपीय क्लबो पर कोविड-19 महामारी का प्रभाव किसी भूकंप के झटके की तरह है।’’

ईसीए के चेयरमैन और इटली की शीर्ष क्लब युवेंटस के अध्यक्ष एंड्रिया एगनेली ने इस महामारी को फुटबॉल उद्योग के ‘अस्तित्व का वास्तविक खतरा’ करार दिया।

यह भी पढ़े | Happy Birthday MS Dhoni: टीम इंडिया को हर बड़े खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मना रहे हैं 39वां जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका क्रिकेट करियर.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल का संचालन करने वाली फीफा ने हालांकि स्थिति से निपटने के लिए सदस्य महासंघों को ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की है।

महामारी ने दुनिया भर में प्रसारण सौदों को प्रभावित किया है। स्टेडियम में बिना प्रशंसकों के मैच आयोजन से इससे होने वाले राजस्व को नुकसान पहुंचा है।

मार्शल ने कहा, ‘‘ खेल शुरू होने पर वित्तीय नुकसान का असर कम नहीं हुआ। यह अगले सत्र में भी जारी रहेगा और हमें लंबे समय तक फुटबॉल उद्योग को बचाने के लिए स्थायी उपाय करने होंगे।’’

ईसीए में कुल 246 सदस्य (क्लब) है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)