देश की खबरें | हुबली मामले में मौजूदा कानून के तहत मुकदमा चलेगा: बोम्मई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हुबली में हुई हिंसा के मामले में दक्षिणपंथी संगठनों के एक वर्ग की ओर से ‘बुलडोजर’ जैसी कार्रवाई की मांग के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि घटना में शामिल लोगों पर मौजूदा कानून के तहत ही मुकदमा चलाया जाएगा।
बेंगलुरु, 19 अप्रैल हुबली में हुई हिंसा के मामले में दक्षिणपंथी संगठनों के एक वर्ग की ओर से ‘बुलडोजर’ जैसी कार्रवाई की मांग के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि घटना में शामिल लोगों पर मौजूदा कानून के तहत ही मुकदमा चलाया जाएगा।
बोम्मई ने यह भी संकेत दिया कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने शिवमोगा में पत्रकारों से कहा, “जब उत्तर प्रदेश में दंगे हुए तो वहां की स्थिति के मुताबिक कुछ कार्रवाई की गई। हम कर्नाटक की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। हम अपने कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।”
वह ‘बुलडोजर’ जैसी कार्रवाई की मांग पर स्पष्टीकरण मांगे जाने पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकारें कथित दंगाइयों के घरों को ध्वस्त करने के लिए ‘बुलडोजर’ का इस्तेमाल कर रही हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तरी राज्यों की तरह कथित दंगाइयों की इमारतों को गिराने के लिए ‘बुलडोजर’ का इस्तेमाल किया जाएगा, बोम्मई ने कहा कि सरकार कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या हुबली में आगजनी और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बोम्मई ने कहा कि घटना के 24 घंटे के अंदर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और दंगाइयों पर भारतीय दंड संहिता की सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना क्षेत्रों में हुई हिंसा के दौरान उठाए गए कड़े कदम यहां दोहराए जाएंगे।
बोम्मई बेंगलुरु में 2020 में हुई उस घटना का जिक्र कर रहे थे, जहां सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक समुदाय के लगभग चार हजार लोगों ने बेंगलुरु में पुलकेशी नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति और उनकी बहन के घर में आग लगा दी थी। इसके बाद भीड़ ने डीजे हल्ली और केजी हल्ली थानों में आग लगा दी थी। उस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी जिनमें से तीन की मौत पुलिस की कथित गोलीबारी में हुई थी।
बोम्मई ने कहा, “अदालत ने डीजे हल्ली और केजी हल्ली के दंगाइयों से पैसे वसूलने का आदेश दिया है और इसके मुताबिक इस काम के लिए आयोग का गठन किया गया था। ऐसे कई काम पहले किए गए थे।”
इससे पहले बोम्मई ने श्रृंगेरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुबली हिंसा मामले में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारियां की गई हैं।
बोम्मई ने मंदिरों के नगर श्रृंगेरी में मेनासे हेलीपैड पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। लोगों को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को सजा मिले।
बोम्मई ने कहा, ‘‘कानून अपने हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। किसी पुलिस थाने पर हमला करना एक अक्षम्य कृत्य है।’’
विपक्षी दलों ने हुबली मामले में निर्दोष लोगों को फंसाए जाने की आशंका जताई है। इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में बोम्मई ने उक्त बयान दिया।
‘राम राज्य’ के स्थान पर ‘रावण राज्य’ होने के कांग्रेस के आरोपों के संबंध में बोम्मई ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि आम आदमी क्या कहता है, न कि विपक्षी दल क्या कहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम विपक्ष से इससे अधिक उम्मीद नहीं कर सकते।’’
पुराने हुबली शहर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शनिवार आधी रात को एक समुदाय के लोगों ने हंगामा किया था।
पुलिस ने इस मामले में अभी तक 89 लोगों को गिरफ्तार किया है और प्राथमिकी में नामजद चार लोग अब भी फरार हैं।
बोम्मई ने ठेकेदार संतोष पाटिल की आत्महत्या के मामले में कहा कि इस संबंध में जांच जारी है और वह इस पर नियमित रूप से कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।
उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया कि वह कड़े फैसले नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने ठेकेदार की मौत के मामले, हुबली हिंसा और उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
भाजपा नेता एवं विधायक के. एस. ईश्वरप्पा ने पिछले बृहस्पतिवार को कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
बेलगावी के रहने वाले ठेकेदार संतोष पाटिल ने मंगलवार को उडुपी के एक होटल में कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)