UP: बहराइच में पारिवारिक विवाद को लेकर घर में लगायी आग, पिता-पुत्री गंभीर रूप से झुलसे

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के दो युवकों ने कथित रूप से पारिवारिक विवाद के चलते अपने चाचा के फूस के बने घर में आग लगा दी और इसमें गृह स्वामी व उसकी बेटी गंभीर रूप से झुलस गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Fire Symbolic Picture/ (img: Pixabay)

बहराइच, 7 नवंबर : उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के दो युवकों ने कथित रूप से पारिवारिक विवाद के चलते अपने चाचा के फूस के बने घर में आग लगा दी और इसमें गृह स्वामी व उसकी बेटी गंभीर रूप से झुलस गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार पिता-पुत्री को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है. नानपारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने 'पीटीआई-' से बताया कि आज सुबह नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अगैया गांव में एक घर में आग लगाए जाने की सूचना मिली. यह भी पढ़ें : लोकायुक्त पुलिस एमयूडीए मामले में फिर से सिद्धरमैया को कर सकती है तलब: मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृह स्वामी रामफेर (45) और उसकी बेटी पूनम (18) गंभीर रूप से झुलस चुके थे. घर का ज्यादातर सामान भी जल गया था.

Share Now

\