IND vs NAM, ICC T20 World Cup 2021: मैच के पहले विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- भारत का नेतृत्व करना सम्मान की बात
कप्तान ने कहा, ‘‘ टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों को जिम्मेदारी देने का समय आ गया है. जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह कुछ समय से चीजों को देख रहे हैं.’’
अबुधाबी: टी20 प्रारूप (T20) में भारतीय कप्तान के तौर पर आईसीसी विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सुपर 12 चरण में नामीबिया (Namibia) के खिलाफ आखिरी बार मैदान पर उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि देश की टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है. कप्तान के तौर पर कोहली के आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा यह रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और कोचिंग दल के अन्य सदस्यों का यह आखिरी मुकाबला है. ICC T20 World Cup 2021: पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने कहा- वर्ल्ड कप या फिर आईपीएल महत्वपूर्ण, खिलाड़ी करें फैसला
कोहली ने टॉस के बाद कहा, ‘‘ हम गेंदबाजी करना चाहेंगे. टॉस ने यहां काफी अहम भूमिका निभाई है. हम जो चाहते हैं, वह शुरुआत से अच्छा करना है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए यह (टीम का नेतृत्व करना) सम्मान की बात है, मुझे मौका दिया गया और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की. लेकिन यह दूसरों के लिए जगह बनाने और आगे बढ़ने के बारे में है.’’
कप्तान ने कहा, ‘‘ टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों को जिम्मेदारी देने का समय आ गया है. जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह कुछ समय से चीजों को देख रहे हैं.’’ उम्मीद की जा रही है कि सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कोहली की जगह लेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)