Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर मारा गया

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक स्वयंभू कमांडर मारा गया, जबकि तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

(Photo Credit : Twitter/Pixabay)

श्रीनगर, 4 जून : जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक स्वयंभू कमांडर मारा गया, जबकि तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन का आतंकवादी कमांडर एचएम निसार खांडे मारा गया. आपत्तिजनक सामग्री, एक एके 47 राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद. अभियान जारी है.’’ यह भी पढ़ें : यूपीएससी परीक्षा पास करने का दावा करने वाली लड़की के परिवार ने माफी मांगी

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार शाम अनंतनाग के ऋषिपुरा इलाके में शुरू हुई. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ शुरुआती गोलीबारी में तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर में 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.’’

Share Now

\