जरुरी जानकारी | हिताची एनर्जी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना होकर 23 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 24 जनवरी हिताची एनर्जी इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में कई गुना होकर 23 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बयान में कहा, “कंपनी का शुद्ध लाभ (कर पश्चात लाभ) 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में कई गुना होकर 23 करोड़ रुपये रहा।”

कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.6 करोड़ रुपये था।

हिताची एनर्जी इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन वेणु ने बयान में कहा, “उभरते ऊर्जा परिदृश्य की जटिलताओं से निपटने में प्रौद्योगिकियां और बाजार नवाचार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इनसे विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा परिवर्तन की गति में और तेजी आई है, जिससे हमें इस तिमाही में अपनी वृद्धि बनाए रखने में मदद मिली है।”

कंपनी की आमदनी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1,276.4 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,041 करोड़ रुपये थी।

कंपनी को समीक्षाधीन तिमाही में 1,235 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले, जबकि दिसंबर, 2022 तिमाही में 1,222.1 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)