देश की खबरें | महाराष्ट्र में हिस्ट्रीशीटर की गोली मार कर हत्या, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नासिक में 28 साल के एक हिस्ट्रीशीटर की कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नासिक, 20 सितंबर महाराष्ट्र के नासिक में 28 साल के एक हिस्ट्रीशीटर की कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार की रात शहर के डीजीपी नगर इलाके में हुयी ।

यह भी पढ़े | Attack On the Chair of Dy Chairman: उपसभापति की कुर्सी पर हमले पर बोलीं स्मृति ईरानी- क्या यह देश की राजनीति के लिए उचित है?.

उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान नवाज उर्फ बाबा शेख के रूप में की गयी है । पुलिस ने बताया कि गोली लगने के बाद शेख गंभीर रूप से घायल हो गया था और रविवार को एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गयी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘'शेख मोटरसाइकिल से जा रहा था जब रात दस बजे के करीब तीन लोगों ने उसे गोली मार दी । बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।'’

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में 3812 नए केस, 37 की मौत: 20 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने बताया कि शेख के चाचा ने उपनगर ​पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है और बताया कि घटना के तुरंत बाद शेख ने उन्हें फोन किया और घटना की जानकारी दी ।

उन्होंने बताया, 'शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, तीनों की पहचान तौफीक उर्फ टीपू शेख, समीर खान उर्फ मुर्गी राजा एवं अर्जुन पिवाल के रूप में की गयी है ।'

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उनलोगों को पकड़ने के लिये तलाश अभियान चलाया है । उन्होंने बताया कि शेख के खिलाफ हत्या एवं लूट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Live Streaming In India: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

G20 Summit: पीएम मोदी बोले भारत की सफलता का कारण है 'बुनियादी बातों की ओर लौटें, भविष्य की ओर बढ़ें'

Sri Lanka vz New Zealand 3rd ODI 2024 Mini Battle: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों के बीच होगा मिनी बैटल, एक दूसरे को दे सकते हैं कांटे की टक्कर

Sri Lanka vs New Zealand, 3rd ODI Pitch Report And Weather Update: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे पटलवार, मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और पल्लेकेले के मौसम का हाल

\