10 जून का इतिहास: भारतीय टीम ने पहली बार लार्ड्स मैदान पर टेस्‍ट मैच में जीत हासिल की

इसके बाद इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज दूसरी पारी में 180 रन पर ही सिमट गए. ऐसे में भारत के पास मैच जीतने का बेहतरीन मौका था और उन्‍होंने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 136 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया और इतिहास रच दिया.

भारतीय टीम (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के इतिहास के लिए 10 जून के दिन का खास महत्व है. यही वह दिन है, जब भारतीय टीम (Team India) को पहली बार लार्ड्स मैदान (Lord's Ground) पर टेस्‍ट मैच में जीत हासिल हुई. कपिल देव (Kapil Dev) की अगुवाई में भारतीय टीम ने 10 जून 1986 को इंग्‍लैंड (England) को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा था. लार्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और वहां जीत दर्ज करना अपने आप में क्रिकेट के हज के बराबर है. IND vs SA T20 Series: पहले टी20 मुकाबले में इन वजहों से हारी टीम इंडिया, इतिहास रचने से चूका भारत

1986 में भारतीय टीम जब इंग्‍लैंड दौरे पर गई थी, तब किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि पहले ही टेस्‍ट मैच में टीम को ऐसी अप्रत्‍याशित जीत मिल जाएगी. इस मैच में इंग्‍लिश टीम ने पहली पारी में 294 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी 341 में रन पर सिमट गई.

इसके बाद इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज दूसरी पारी में 180 रन पर ही सिमट गए. ऐसे में भारत के पास मैच जीतने का बेहतरीन मौका था और उन्‍होंने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 136 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया और इतिहास रच दिया.

देश-दुनिया के इतिहास में 10 जून की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है-

1246: नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह प्रथम दिल्ली का शासक बना. इससे पहले दिल्ली के सुलतान अलाउद्दीन मसूद शाह को निर्वासित कर दिया गया.

1829: ब्रिटेन की आक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बीच पहली बोट रेस.

1848: न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहला टेलीग्राफ लिंक शुरू.

1931: नार्वे ने पूर्वी ग्रीनलैंड पर कब्जा किया.

1934: सोवियत संघ और रोमानिया के बीच राजनयिक संबंध दोबारा स्थापित.

1940: इटली ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस और ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.

1946: राजशाही खत्म होने के बाद इटली गणतांत्रिक राष्ट्र बना.

1966: वायु सेना के लड़ाकू विमान 'मिग' का महाराष्ट्र के नासिक जिले से उत्पादन शुरू.

1967: इज़राइल ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर युद्ध विराम को स्वीकार करके छह दिन से चल रहे अरब युद्ध को समाप्त कर दिया. इस दौरान इज़राइल ने यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों के लिए पवित्र माने जाने वाले यरूशलम पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया.

1971: अमेरिका ने चीन के 21 साल के व्यापार प्रतिबंध को खत्म कर दिया.

1972: मुंबई के मडगांव बंदरगाह से पूर्ण वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का जलावतरण.

1986: भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में पहली टेस्ट जीत दर्ज की.

1999: नाटो ने कोसोवो प्रांत पर पिछले 79 दिन से की जा रही बमबारी को रोकने का ऐलान किया. देश से सर्ब सैनिकों की वापसी शुरू होने पर यह घोषणा की गई.

2002: पाकिस्तान ने विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के-2 का नाम बदलकर 'शाहगौरी' कर दिया.

2003: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मंगलयान रोवर लॉन्च.

2021: कवि, प्रोफेसर एवं फिल्म निर्माता बुद्धदेव दासगुप्ता का निधन.

2021: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता डिंको सिंह का निधन.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs England, 5th T20I Match Pitch Report And Weather Update: पांचवें टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे पटलवार, मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और सेंट लूसिया के मौसम का हाल

ENG vs WI 5th T20I 2024 Mini Battle: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड 5वें वनडे में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

AUS vs PAK 3rd T20I, Hobart Stats: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20, यहां जानें बेलेरिव ओवल स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

SL vs NZ 2nd ODI 2024 Live Toss Updates: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, न्यूजीलैंड पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\