शिमला, नौ जनवरी हिमाचल प्रदेश के शिमला और ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में सप्ताहांत के दौरान बर्फबारी हो सकती है। शिमला मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम ईरान पर बना पश्चिमी विक्षोभ, पूर्व व उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ सकता है।
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को निचले व मैदानी इलाकों में बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, “शनिवार शाम से रविवार मध्यरात्रि तक शिमला शहर सहित राज्य के मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी और कुछ जगहों पर मध्यम बर्फबारी का अनुमान है।”
पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा और ऊना में भीषण शीतलहर जारी रही, जहां रात का तापमान शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। हमीरपुर, मंडी और बर्थिन में भी शीतलहर महसूस की गयी।
लाहौल-स्पीति जिले का कुकुमसेरी इलाका बुधवार रात का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 11.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि ऊना में बृहस्पतिवार को दिन के समय अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया। शिमला के उपनगरीय इलाके बिलासपुर और जुब्बड़हट्टी में पाला दिखाई दिया।
विभाग ने बुधवार को राज्य के 12 जिलों में से पांच जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर, पाला गिरने और घने कोहरे का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया था।
विभाग ने इन पांच जिलों के लिए बृहस्पतिवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया जबकि शुक्रवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)