जरुरी जानकारी | हिंदुस्तान जिंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 22 जुलाई वेदांत समूह की फर्म हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने गुरुवार को बताया कि धातु की कीमतों में सुधार और बिक्री बढ़ने के चलते 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 45.9 प्रतिशत बढ़कर 1,983 करोड़ रुपये हो गया।

हिंदुस्तान जिंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,359 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसकी कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 4,673 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,880 करोड़ रुपये हो गई।

समीक्षाधीन अवधि में कुल खर्च बढ़कर 3,723 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,009 करोड़ रुपये था।

कंपनी के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे अधिक अयस्क, परिष्कृत धातु और चांदी का उत्पादन दिया... हमने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उत्पादन में वृद्धि की गति को बरकरार रखा। इस दौरान वर्ष-दर-वर्ष आधार पर अयस्क का उत्पादन 15 प्रतिशत, परिष्कृत धातु का उत्पादन 17 प्रतिशत और चांदी का उत्पादन 37 प्रतिशत बढ़ा।’’

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वित्त विभाग के प्रमुख विनय जैन ने कहा कि आय, परिचालन लाभ और शुद्ध लाभ की दृष्टि से इस बार की पहली तिमाही अब तक की सबसे अच्छी तिमाही रही।

आलोच्य तिमाही में अयस्क उत्पादन ऊंचा होने से खनिज धातु का उत्पादन वार्षिक आधार पर 9 प्रतिशत बढ़ कर 2,21,000 टन रहा । इसी तरह कंपनी ने समन्वित रूप से 236,000 टन धात उत्पादन किया। यह सालाना आधार पर 17 प्रतिशत अधिक रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)