देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में जून में 20 फीसदी ज्यादा बारिश हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में जून में 20 फीसदी ज्यादा बारिश हुई और इस महीने राज्य में सामान्य वर्षा 101.11 मिलीमीटर (मिमी) के मुकाबले 121.7 मिमी दर्ज की गई। स्थानीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
शिमला, जून 30 हिमाचल प्रदेश में जून में 20 फीसदी ज्यादा बारिश हुई और इस महीने राज्य में सामान्य वर्षा 101.11 मिलीमीटर (मिमी) के मुकाबले 121.7 मिमी दर्ज की गई। स्थानीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
मंडी जिले के कटौला में 24 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश 163.3 मिमी दर्ज की गई।
इस साल जून में राज्य चार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित रहा, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में व्यापक स्तर पर बारिश हुई।
राज्य के शिमला, सोलन, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, किन्नौर, ऊना और हमीरपुर जिले में 23 से 26 जून के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हुई।
उल्लेखनीय है कि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में 24 जून को मानसून दस्तक दे चुका है।
राज्य में, जून महीने में सबसे ज्यादा बारिश 241 मिमी 2013 में दर्ज की गई थी, जो 143 फीसदी अधिक थी, जबकि न्यूनतम बारिश 2018 में दर्ज की गई थी और यह 28.8 मिमी (71 प्रतिशत कम) थी।
मौसम विभाग ने राज्य में 6 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)